झारखंड पुलिस कांस्टेबल बहाली में दौड़ निर्धारित सीमा घटेगा इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार 26 सितंबर को निर्णय लगी देखें पूरी जानकारी

पुलिस मुख्यालय द्वारा दो प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी तथा महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में या दौड़ पूरी करनी होगी।

झारखंड पुलिस में 4919 सिपाही यानी आरक्षी की बहाली होनी है। इसको देखते हुए पहले से दौड़ के लिए तय सीमा में बदलाव के लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को दो प्रस्ताव भेजा है इस पर 26 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 16 अभ्यर्थियों की मौत होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है।

पहला प्रस्ताव– पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी जबकि महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में ढाई किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

दूसरा प्रस्ताव- पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दूरी 6 मिनट में और महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी ।

Leave a Comment