Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2024: ग्रामीण विकास विभाग में भर्ती आया

Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति संबंधी सूचना ।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रखंड समन्वयक एवं लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2024

Vacancy Detail & Eligibility

पद का नाम- प्रखंड समन्वयक (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • Age: 22-45 years as on 1/1/2024.
  • शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थानों से रुलर मैनेजमेंट /को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/ सोशल वर्क में स्नातक पास / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास एवं सभी को संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक।
  • Salary – 18000/- pm

पद का नाम- लेखपाल साहब कंप्यूटर ऑपरेटर

  • Age: 18-30 Years as on 1/1/2024
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट पास एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ 6 महीना का कार्य अनुभव तथा हिंदी एवं अंग्रेजी टंकन दक्षता अनिवार्य।
  • Salary : 10000/- pm

आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया

  • Go to the website www.applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करना हैं।
  • Fill the registration and application form in detail.
  • upload the important documents.
  • final submit and take a print out.

Important Date:

  • Apply Start Date: 3/9/2024
  • Last Date to Apply: 15/9/2024

Important Link

NotificationClick here
Apply LLinkClick here Active on 3/9/2024
Official WebsiteClick here
Join WhatsAppClick here
Join TelegramClick here

What is the last date to apply Jamshedpur Block Coordinator Recruitment 2024 ?

15/9/2024

Leave a Comment