Jharkhand CCL Central Coalfield Recruitment 2024 Apply Start for 1100+ Post

Central Coalfield Recruitment 2024; अप्रेंटिस एक्ट के तहत अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन हेतु सूचना

सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड रांची झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक डिप्लोमा आईटीआई 10वीं एवं 12वीं अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही बढ़िया मौका है, अलग-अलग ट्रेडों में कुल 1180 अप्रेंटिस के अप्रेंटीशिप प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों विभिन्न इकाइयों में निम्न प्रशिक्षण अवधि के प्रशिक्षण हेतु अप्रेंटिस पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

Central Coalfield Recruitment 2024

Vacancy Detail

Post NameNo. OF vacancy
Trade Apprentice484
Fresh Apprentice59
Technician Apprentice410
Graduate Apprentice227

अनिवार्य योग्यता ( Age / Qualifications)

A. ट्रेड अप्रेंटिस ( Trade Apprentice)

  • जिन अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 1/8 /2024 तक अनारक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक आरक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 32 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । अभ्यर्थी को केंद्र सरकार के आरक्षण नीति के अनुसार ओबीसी को 3 वर्ष एससी /एसटी को 5 वर्ष की आयु सीमा में आरक्षण दिया गया है.
  • अभ्यर्थियों को कम से कम दसवीं कक्षा पास हो तथा संबंधित ट्रेड अर्थात इलेक्ट्रीशियन ,Fitter, Welder इत्यादि में आईटीआई पास।
  • सहयोगी कानूनी सहायक के पोस्ट पर अभ्यर्थी को कम से कम दसवीं पास तथा एल.एल.बी.पास।

B. प्रेशर अप्रेंटिस (Fresher Apprentice)

  • जिन अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 1/8 /2024 तक अनारक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक आरक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । अभ्यर्थी को केंद्र सरकार के आरक्षण नीति के अनुसार ओबीसी को 3 वर्ष एससी /एसटी को 5 वर्ष की आयु सीमा में आरक्षण दिया गया है.
  • अभ्यर्थी कम से कम दसवीं (10th) कक्षा पास हो।

C. तकनीशियन और ग्रैजुएट अप्रेंटिस (Technician & Graduate Apprentice)

  • इंजीनियरिंग शाखा में टेक्नीशियन और स्नातक अप्रेंटिस के लिए जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2020 के बाद डिप्लोमा और ग्रेजुएट में पास किया हो वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • गैर इंजीनियरिंग शाखा में टेक्नीशियन और स्नातक प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम दसवीं कक्षा पास हो तथा बी.कॉम के साथ वर्ष 2020 के बाद पास हो ।

आवेदन प्रक्रिया:-

  • Go to the website www.apprenticeshipindia.gov.in or www.nats.education.gov.in /.
  • go to registration tab and click on Apprentice registration fill the registration form.
  • After Registration go to Apprentice opportunity tab and search ”CENTRAL COALFIELD LIMITED (E02182000001) and Apply Now.
  • Upload the important documents and final submit and also take a printout.

Selection Process – प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों का चयन अनिवार्य योग्यता आधारित प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा, आवेदन की जांच के समय अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज जिनके माध्यमिक /हाई स्कूल सर्टिफिकेट (मूल प्रमाण पत्र) आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य योग्यता आधारित प्राप्तांक सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट आदि । चयन प्रक्रिया 22 सितंबर के बाद आरंभ होगी एवं चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए MTC, HRD ऑफिस दरभंगा हाउस सीसीएल बुलाया जाएगा | इसकी सूचना अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल पर ही दी जाएगी |

important Date

  • Apply Start Date- 26/8/2024
  • Last date to apply- 21/9/2024
  • Document verification date – after 22/9/2024

Important Link

NotificationClick here
Apply LinkClick here
Join WhatsAppClick here
Join TelegramClick Here
official websiteClick here

What is the last day to apply online CCL Apprentice Recruitment 2024 ?

21/9/2024

Leave a Comment