Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2024: ग्रामीण विकास विभाग में भर्ती आया

Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति संबंधी सूचना ।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रखंड समन्वयक एवं लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Jharkhand Block Coordinator Vacancy 2024

Vacancy Detail & Eligibility

पद का नाम- प्रखंड समन्वयक (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर)

  • Age: 22-45 years as on 1/1/2024.
  • शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थानों से रुलर मैनेजमेंट /को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/ सोशल वर्क में स्नातक पास / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास एवं सभी को संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक।
  • Salary – 18000/- pm

पद का नाम- लेखपाल साहब कंप्यूटर ऑपरेटर

  • Age: 18-30 Years as on 1/1/2024
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट पास एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ 6 महीना का कार्य अनुभव तथा हिंदी एवं अंग्रेजी टंकन दक्षता अनिवार्य।
  • Salary : 10000/- pm

आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया

  • Go to the website www.applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करना हैं।
  • Fill the registration and application form in detail.
  • upload the important documents.
  • final submit and take a print out.

Important Date:

  • Apply Start Date: 3/9/2024
  • Last Date to Apply: 15/9/2024

Important Link

NotificationClick here
Apply LLinkClick here Active on 3/9/2024
Official WebsiteClick here
Join WhatsAppClick here
Join TelegramClick here

What is the last date to apply Jamshedpur Block Coordinator Recruitment 2024 ?

15/9/2024

Leave a Comment