Jharkhand Police Constable Physical 2024: पुराने नियम से अब दौड़ 1600 मीटर, लंबी व उंची कूद होगी जाने पुराना नियम क्या है|

Jharkhand Police Constable Physical 2024: झारखंड उत्पाद सिपाही की नियुक्ति में अभ्यर्थियों की मौत के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की नीति बदलने का प्रस्ताव है, राज्य पुलिस मुख्यालय ने 10 किलोमीटर की दौड़ के नियम को बदलने का प्रस्ताव बनाया है, इसे जल्द ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा नई नियुक्तियों में शारीरिक दक्षता के बदले नियमों के आधार पर ही होगी

वर्तमान में झारखंड पुलिस तथा उत्पाद सिपाही के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाती है । पहले शारीरिक परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में लगानी होती थी, इसके बाद लंबी कूद तथा ऊंची कूद की परीक्षा होती थी इसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनती थी , लेकिन साल 2016 में नीति बदलकर 10 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे में पूरे करने का नियम बना इसमें पास युवाओं के लिए लिखित परीक्षा का नियम भी बना । पुलिस मुख्यालय ने अब पूर्व की भांति 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करने लंबी तथा ऊंची कूद को शारीरिक परीक्षा में शामिल करने का नियम लागू करने का प्रस्ताव दिया है ।

Jharkhand Police Constable Physical 2024

Jharkhand Police Constable Physical 2024 Detail

Running1600 meter : 6 Minute
Long Jump10 feet in 3 attempt
High Jump3 feet in 3 attempt

Join WhatsApp Channel

Frequently Asked Questions (FAQ)

What is the old rule of Jharkhand police constable vacancy?

Running 1600 meter in 6 minutes
Long jump – 10 feet in 3 attempt
High jump – 3 feet in 3 attempt

Leave a Comment