झारखंड महिला पर्यवेक्षिका JLSCE Answer Key जारी 2024: Notice Regarding provisional answer key and link for raising objection on the same JLSCE 2023.
झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन राज्य के अंतर्गत रांची, बोकारो, धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम जिले में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केदो में दिनांक 8 सितंबर से 13 सितंबर एवं 18 सितंबर से 20 सितंबर तक विभिन्न फलियां में आयोजन की गई थी ।
संबंधित परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर www.jssc.nic.in दिनांक 2 अक्टूबर 2024 से लिंक उपलब्ध होगी। लिंग के माध्यम से मास्टर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर प्रोविजनल आंसर की से मिलान कर किसी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में उपलब्ध कराई गई लिंग के माध्यम से 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं ।