Ranchi Civil Court PLV Recruitment 2024 Interview Dare

Ranchi Civil Court PLV Recruitment 2024: recruitment of para legal volunteer (Ranchi Civil Court) Notification no 02/2024.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा कुल 164 रिक्त पदों के विरुद्ध पर विधिक स्वयंसेवक के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन करने हेतु आवेदन का प्रपत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रांची कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है या सिविल कोर्ट रांची के अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Ranchi Civil Court PLV Recruitment 2024

आवेदन करने हेतु निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना आवश्यक है:-

  • आवेदन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रांची 834 001 के पते पर स्वीकार किया जाएगा
  • आवेदन सूचना की तिथि से लेकर दिनांक 13 सितंबर 2024 तक स्वीकार किया जाएगा

परा विधिक स्वयंसेवक के कार्य:- पराविधिक स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता विधिक सहायता के लिए पीड़ितों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य करना प्राधिकार के प्रबंधन कार्यालय एवं विधिक सहायता केंद्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य करना जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा निर्देशित किया जाए।

Age Limit: Minimum 18 years.

Qualification: Matric (10th Class) Pass.

Salary- पीएनबी के कार्य पूर्णता अस्थाई है एवं कोई वेतन नहीं है राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा पर अधिकार के दिशा निर्देश के आलोक में वर्तमान में प्रत्येक कार्य दिवस हेतु ₹700 प्रतिदिन का मानदेय निर्धारित है

Apply Process-

आवेदक आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर अपनी शैक्षिक एवं अन्य योग्यताओं का प्रमाण पत्र लगाकर साथी स्वपता लिफाफा 42 रुपए का डाक टिकट चिपक कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रांची के कार्यालय में पंजीकृत डाक से या हाथों-हाथ अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024 की संध्या 5:00 तक जमा कर सकते हैं।

आवेदन भेजने का पता: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालयरांची पिन नंबर 830001

Important Link

Eligible list & interview noticeClick here
Rejected listClick here
Notification & FormClick here
Official websiteClick here
Join TelegramClick here
Join WhatsAppClick here

Leave a Comment